जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:51 IST2021-01-11T16:51:53+5:302021-01-11T16:51:53+5:30

Two terrorists' associates arrested from Jammu and Kashmir's Pulwama | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, 11 जनवरी सुरक्षा बलों ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की सहायता करने के आरोप में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से दो लोगों को गिरप्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, '' पुलिस ने सेना एवं सीआरपीएफ के साथ मिलकर अवंतीपुरा इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आतंकियों को आश्रय, समर्थन एवं साजो-सामान उपलब्ध कराने में संलिप्त थे।''

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग जिले के अवंतीपुरा और त्राल इलाके में हथियार एवं गोला-बारूद पहुंचाने के साथ ही जैश के आतंकियों को संवेदनशील सूचनाएं उपलब्ध कराते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेजान गुलजार बेग और वसीम-उल-रहमान शेख के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के जरिए पाकिस्तानी आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे। उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two terrorists' associates arrested from Jammu and Kashmir's Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे