CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम नंबर आए तो दो छात्रों ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: May 30, 2018 06:22 AM2018-05-30T06:22:07+5:302018-05-30T06:22:36+5:30

पुलिस ने बताया कि ककरोला निवासी मीणा को घटना के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

two students suicide after poor score in CBSE class 10th results | CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम नंबर आए तो दो छात्रों ने की आत्महत्या

CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम नंबर आए तो दो छात्रों ने की आत्महत्या

नई दिल्ली, 30 मई: सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा के नतीजों में अच्छे अंक नहीं आने से निराश दो विद्यार्थियों ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ये मामले राष्ट्रीय राजधानी के ककरोला और वसंत कुंज इलाके के हैं।

मृतकों में एक की पहचान रोहित कुमार मीणा (17) के तौर पर हुई। वह द्वारका के एम आर विवेकानंद मॉडल स्कूल का छात्र था। पुलिस ने बताया कि ककरोला निवासी मीणा को घटना के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है लेकिन पुलिस को शक है कि वह परीक्षा के नतीजों से निराश था। 

वहीं, दक्षिणपश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई दूसरी घटना के तहत रेयान इंटरनेशनल स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा प्रज्ञा पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने 70 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। 

गौरतलब है कि सेंट्रल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं के रिजल्ट (CBSE 10th Results 2018) की घोषणा की।  सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट (CBSE Results 2018) आज दोपहर करीब 1:30 बजे जारी किया। बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। बता दें कि वेबसाइट ध्वस्त हो चुकी है। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट चेक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Web Title: two students suicide after poor score in CBSE class 10th results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम