झारखंड की एक अदालत ने जून 2019 में सिमडेगा जिले में 10 साल की बच्ची से बलात्कार के जुर्म में सोमवार को दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई।जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने दोनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।यह घटना कुर्डेग थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बच्ची अपने रिश्तेदार के घर के आंगन में सो रही थी जहां वह एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। दोनों अभियुक्तों ने बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे मोटरसाइकिल से पास के जंगल में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।