मथुरा में दो स्कूली छात्राएं लापता

By भाषा | Updated: February 24, 2021 23:27 IST2021-02-24T23:27:08+5:302021-02-24T23:27:08+5:30

Two schoolgirls missing in Mathura | मथुरा में दो स्कूली छात्राएं लापता

मथुरा में दो स्कूली छात्राएं लापता

मथुरा, 24 फरवरी उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृन्दावन में दो छात्राएं विद्यालय से लौटते समय लापता हो गईं। उनके परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र की दो छात्राएं मंगलवार सुबह स्कूल गई थीं। लेकिन छुट्टी होने के बाद वे घर नहीं पहुंचीं।

इस पर परिजनों ने उन्हें तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में उन्होंने स्कूल प्रबंधन से जानकारी लेनी चाही तो उन्हें कथित तौर पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।

इस पर परिजनों ने देर शाम उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस छात्राओं की तलाश में जुटी है।

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों छात्राएं 11वीं कक्षा में पढ़ती हैं। वे स्कूल की छुट्टी होने के बाद सीसीटीवी कैमरे में बस में सवार होने के बजाए पैदल ही केशव धाम पुलिस चौकी की ओर जाती दिखाई दी हैं।

केशव धाम चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि छात्राओं ने बुर्जा रोड पर एक प्लॉट में स्कूल की यूनिफॉर्म बदल कर अन्य कपड़े पहने और इसके बाद वहां से कहीं और जाती हुई दिखाई दी हैं। मामले दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two schoolgirls missing in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे