बिजनौर में रोडवेज की दो बसों की टक्कर, नौ लोग घायल

By भाषा | Updated: January 31, 2021 11:54 IST2021-01-31T11:54:25+5:302021-01-31T11:54:25+5:30

Two roadways buses collide in Bijnor, nine injured | बिजनौर में रोडवेज की दो बसों की टक्कर, नौ लोग घायल

बिजनौर में रोडवेज की दो बसों की टक्कर, नौ लोग घायल

बिजनौर, 31 जनवरी उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे घने कोहरे के कारण उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना में नौ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह लगभग सवा आठ बजे बिजनौर- नजीबाबाद मार्ग पर बिजनौर पब्लिक स्कूल के सामने घने कोहरे के कारण कोटद्दार और गढ़ डिपो की बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसके बाद एक बस में आग लग गयी।

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद तुरन्त बाद बचाव दल और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी थीं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि आज हो रही सी-टैट की एक परीक्षार्थी भी इस घटना में घायल हुई थी एवं उसे उपचार के बाद एसएम इंटर कालेज किरतपुर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two roadways buses collide in Bijnor, nine injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे