दो सगी बहने लापता, परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई
By भाषा | Updated: January 9, 2021 13:12 IST2021-01-09T13:12:51+5:302021-01-09T13:12:51+5:30

दो सगी बहने लापता, परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई
नोएडा, नौ जनवरी गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरजपुर कस्बे से दो नाबालिग सगी बहनें कथित तौर पर लापता हैं। इस मामले में परिजनों ने उनके अपहरण की रिपोर्ट सूरजपुर थाने में दर्ज कराई है।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि सूरजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दो नाबालिग बेटियां (उम्र क्रमश: 12 वर्ष तथा 17 वर्ष) सात जनवरी से घर से लापता हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंह ने बताया कि किशोरियों के पिता ने मनोज नामक युवक द्वारा अपहरण करने की आशंका जताई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।