लक्षद्वीप में दो पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए

By भाषा | Updated: August 15, 2021 20:25 IST2021-08-15T20:25:11+5:302021-08-15T20:25:11+5:30

Two PSA Oxygen Plants set up in Lakshadweep | लक्षद्वीप में दो पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए

लक्षद्वीप में दो पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए गए

कोच्चि, 15 अगस्त लक्षद्वीप के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और चिकित्सीय ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए देश के प्रमुख हिस्सों पर द्वीपसमूह की निर्भरता को कम करने के लिए रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाए गए।

प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र चिकित्सा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। लक्षद्वीप में इन संयंत्रों की स्थापना से अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी और अन्य स्रोतों पर निर्भरता कम हो जाएगी।

लक्षद्वीप प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कवरत्ती और अगत्ती द्वीपों में इन पीएसए संयंत्रों को लगाया गया है, इसके साथ ही अब द्वीपसमूह में ऐसे तीन संयंत्र होंगे। इससे पहले जून में मिनीकॉय द्वीप में एक पीएसए संयंत्र लगाया गया था ।

विज्ञप्ति के मुताबिक नये ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम-केयर्स फंड के अंतर्गत लगाया गया है, इन संयंत्रों की क्षमता प्रति मिनट 200 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two PSA Oxygen Plants set up in Lakshadweep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे