चोरी के संदेह में दो लोगों को खंभे से बांधकर पीटा, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 21, 2021 00:06 IST2021-09-21T00:06:12+5:302021-09-21T00:06:12+5:30

Two people tied to a pole and beaten on suspicion of theft, three arrested | चोरी के संदेह में दो लोगों को खंभे से बांधकर पीटा, तीन गिरफ्तार

चोरी के संदेह में दो लोगों को खंभे से बांधकर पीटा, तीन गिरफ्तार

कोरबा, 20 सितंबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कथित तौर पर चोरी करने के संदेह में निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने दो लोगों को खंभे से बांधकर उनके साथ मारपीट की । पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार है।

कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (एसईसीएल) के खदान क्षेत्र में लोहा चोरी का अपराध स्वीकार करवाने के​ लिए सुभाष राम सिदार (55) की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने राजेश सिंह राजपूत (53), गोवर्धन कुमार साहू (29) और अशोक कुमार कश्यप (46) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस महीने की 17 तारीख को सुभाष राम सिदार अपने एक अन्य साथी हीरा बहादूर (40) के साथ कुसमुण्डा खदान क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा देखने गया था।

उन्होंने बताया कि जब सुभाष और हीरा वापस अपने घर जा रहे थे तब निजी कंपनी के दो सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया और कंपनी के कार्यालय में ले गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों सुरक्षाकर्मियों ने सुभाष और हीरा को लोहा चोरी का अपराध स्वीकार करने के लिए कहा। उन्होंने जब अपराध स्वीकार ​नहीं किया तब दोनों को अलग अलग खंभों में बांध दिया गया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में दो अन्य सुरक्षा कर्मी भी वहां पहुंच गए और चारों ने मिलकर दोनों को जमकर पीटा।

उन्होंने बताया कि सुभाष किसी तरह 18 तारीख को पुलिस थाने पहुंचा और निजी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का एक आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी खोज शुरू कर दी है।

घटना का ​वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी साहू कानून ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

जिले के अधिकारियों ने बताया कि कटघोरा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति इस मामले की जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people tied to a pole and beaten on suspicion of theft, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे