पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 21, 2021 16:43 IST2021-10-21T16:43:57+5:302021-10-21T16:43:57+5:30

पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
मालदा (पश्चिम बंगाल), 21 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गजोल पुलिस थाना क्षेत्र के अलाल ग्राम पंचायत इलाके में बुधवार को उस समय हुई जब पीड़ित धान की खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मनीरुज्जामन (36) और उनके भतीजे आमिर हुसैन (14) की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।