ओडिशा में हिरासत में दो लोगों की मौत, आयोग के निर्देश पर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:59 IST2020-11-19T18:59:13+5:302020-11-19T18:59:13+5:30

Two people killed in custody in Odisha, police conducting post-mortem on the direction of the Commission | ओडिशा में हिरासत में दो लोगों की मौत, आयोग के निर्देश पर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम

ओडिशा में हिरासत में दो लोगों की मौत, आयोग के निर्देश पर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम

(इंट्रो में सुधार के साथ)

भुवनेश्वर, 19 नवंबर ओडिशा के अलग अलग स्थानों से हिरासत में कथित मौत के दो मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य पुलिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में मौत की यह दोनों घटनाएं सुदंरगढ़ जिले के पुरी एवं ​बीरामित्रपुर इलाके में हुयी । दोनों घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया है और इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया ।

दोनों मामलों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और बृहस्पतिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी ।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभय ने यहां संवाददाताओं से बताया, ''राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार दोनों स्थानों पर शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों के दल द्वारा कराया जा रहा है । पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है।''

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में मरने वालों की पहचान के रमेश एवं तारिक सलीम के रूप में की गयी है ।

दोनों ही मामलों में स्थानीय लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed in custody in Odisha, police conducting post-mortem on the direction of the Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे