सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: March 27, 2021 03:52 PM2021-03-27T15:52:36+5:302021-03-27T15:52:36+5:30

Two people died in a road accident in a bike | सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

भदोही (उप्र) 27 मार्च उत्तर प्रदेश में भदोही के सुरियावां थाना इलाके में ब्रह्मभोज में शामिल होकर वापस घर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार रात को उस वक्त हुई, जब दोनों दानपुर गांव से वापस गोपीगंज अपने घर बाइक से लौट रहे थे।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गोपीगंज इलाके के सरई मिश्रानी गांव निवासी सूबेदार बिन्द (40) और लपेटु बिन्द (38) यहाँ अपने एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं के कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी भावापुर गाँव के पास सामने से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोज शुरू की तो एक जगह बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक से दूर दोनों की कुचली हुई लाश मिली। पुलिस ने बताया कुछ लोगों ने काफी तेज रफ्तार से एक ट्रैक्टर के भागने बात बताई है।

देर रात घटना की जानकारी पर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in a road accident in a bike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे