बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:19 IST2021-10-06T23:19:18+5:302021-10-06T23:19:18+5:30

बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
जयपुर, छह अक्टूबर राजस्थान के माउंट आबू में बुधवार सुबह बिजली के तार की चपेट में आने के कारण करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घीसूलाल (50) एवं साबला गरासिया (60) पोलो ग्राउंड के पास चाय की एक दुकान खोलने के लिए सुबह चार बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे और तभी 11केवी बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों को करंट लग गया और मोटरसाइकिल में भी आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने नगरपालिका अधिकारियों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। शवों को एक स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि घीसूलाल राज्य के राजसमंद जिले का रहने वाला था। वह पोलो ग्राउंड के पास चाय की दुकान चलाता था। साबला गरासिया 14 दिन पहले ही काम की तलाश में यहां आया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।