ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: October 12, 2021 15:40 IST2021-10-12T15:40:03+5:302021-10-12T15:40:03+5:30

Two people died after being hit by a train | ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

कटिहार, 12 अक्टूबर बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना अंतर्गत मजदिया ढाला के समीप मंगलवार तड़के एक ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी।

कुरसैला थाना प्रभारी मनीष रजक ने बताया कि कटिहार-बरौनी रेल खंड पर सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे में मरने वालों में मलिनिया गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल (32) और तनुकी मंडल (40) शामिल हैं।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश तथा तनुकी अपने घरों से तड़के शौच के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि काफी देर होने पर भी उनके घर नहीं लौटने को लेकर आसपास से जानकारी प्राप्त की गई जिसके बाद कुछ पशुपालकों द्वारा मस्जिद ढाला के समीप दो व्यक्तियों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े होने की बात बतायी और तब इस बारे में सूचना कुरसेला थाने को दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died after being hit by a train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे