केरल में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2021 13:21 IST2021-11-30T13:21:15+5:302021-11-30T13:21:15+5:30

Two people die after drinking spurious liquor in Kerala | केरल में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

केरल में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत

त्रिशूर (केरल), 30 नवंबर केरल के त्रिशुर जिले के इरिंजालकुडा में मंगलवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों ही दोस्त थे और उन्होंने मंगलवार रात को शराब पी थी, जो कथित तौर पर जहरीली थी।

पुलिस ने उनके अन्य दोस्तों के हवाले से बताया कि शराब पीने के तुरंत बाद ही दोनों को बेचैनी होने लगी और फिर उनके मुंह से झाग निकलने लगा। दोनों बेहोश हो गए और उन्हें तुंरत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बीजू की मौत सोमवार रात हुई और निशांत ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। हमने जांच के लिए मौके से शराब के कुछ नमूने लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।’’

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people die after drinking spurious liquor in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे