नोएडा (उप्र), दो जून गौतम बुद्ध नगर जिले में सेक्टर 20 थाना पुलिस ने मंगलवार रात को दो लोगों को पशु क्रूरता मामले में गिरफ्तार किया और उनके पास से 211 भेड़, बकरियां एवं बकरे बरामद किए।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस सेक्टर आठ के पास जांच कर रही थी, तभी पुलिस को दो वाहन आते दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर दोनों वाहनों को रोक लिया। एक वाहन में 101 भेड़-बकरियां तथा एक वाहन में 110 बकरियां और बकरे भरे हुए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन चालकों रईस तथा सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।