ठाणे (महाराष्ट्र), 25 नवंबर जिले के भिवंडी कस्बे से पुलिस ने दो लोगों को 16 साल की लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर मंगलवार की रात उनके आवासीय क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचाया।
भिवंडी के डीसीपी योगेश चव्हाण ने पत्रकारों को बताया, ‘‘दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।