हर्ष फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:31 IST2021-12-17T16:31:18+5:302021-12-17T16:31:18+5:30

Two people arrested for Harsh firing | हर्ष फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

हर्ष फायरिंग के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),17 दिसंबर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में जन्मदिन का जश्न मनाते हुए हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि 16 दिसंबर की रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सोसाइटी के मुख्य द्वार पर जन्मदिन का जश्न मनाते हुए दो गार्ड और अन्य चार लोग गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सोसायटी में रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ सोसाइटी के मुख्य द्वार पर जन्मदिन की पार्टी कर रहा था और वहां तैनात गार्ड भी इस पार्टी में शामिल हो गए, तथा युवकों के कहने पर उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार तथा बादाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा पार्टी में शामिल अन्य युवकों की पहचान हो गई है, उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for Harsh firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे