सामान में गोलियां रखने के आरोप में दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:15 IST2021-12-24T20:15:19+5:302021-12-24T20:15:19+5:30

Two people arrested at Delhi Metro station for keeping bullets in luggage | सामान में गोलियां रखने के आरोप में दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर दो व्यक्ति गिरफ्तार

सामान में गोलियां रखने के आरोप में दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर दो व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने यहां चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर दो लोगों को उनके सामान में गोलियां रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय व्यक्ति और 17 वर्ष के नाबालिग को बृहस्पतिवार को अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा जांच के दौरान स्टेशन पर रोका गया।

पहले मामले में जहां दो गोलियां बरामद हुईं, वहीं दूसरे यात्री के पास से एक गोली बरामद हुई है। मेट्रो परिसर के अंदर हथियार और गोलाबारूद ले जाना प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा कि चूंकि यात्री गोलियां ले जाने के लिए सरकारी अनुमति नहीं पत्र नहीं दिखा सके, इसलिए उन्हें जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। सीआईएसएफ को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को सुरक्षित और आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested at Delhi Metro station for keeping bullets in luggage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे