ठळक मुद्देत्रिशूर में वडक्कनचेरी के निकट जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान वन विभाग के दो अधिकारियों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पोंगदु वन स्टेशन के निगरानी कर्ता के वी दिवाकरण और ए के वेलायुदान की मौत जंगल की आग बुझाने के दौरान हो गई।
त्रिशूर में वडक्कनचेरी के निकट जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान वन विभाग के दो अधिकारियों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पोंगदु वन स्टेशन के निगरानी कर्ता के वी दिवाकरण और ए के वेलायुदान की मौत जंगल की आग बुझाने के दौरान हो गई।
यह आग एचएनएल वृक्षारोपण तक पहुंच गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य अधिकारी भी झुलसे हैं जिन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना पर वन मंत्री के. राजू ने दुख प्रकट किया।