संभल में दो नवर्विाचित ग्राम प्रधानों की मौत, सांस लेने में थी दिक्कत

By भाषा | Published: May 7, 2021 01:03 PM2021-05-07T13:03:10+5:302021-05-07T13:03:10+5:30

Two newly elected village heads died in Sambhal, breathing was difficult | संभल में दो नवर्विाचित ग्राम प्रधानों की मौत, सांस लेने में थी दिक्कत

संभल में दो नवर्विाचित ग्राम प्रधानों की मौत, सांस लेने में थी दिक्कत

संभल (उप्र) सात मई जिले के असमोली विकास खंड के दो नव निर्वाचित प्रधानों की चुनाव जीतने के बाद मौत हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि दोनो को सांस लेने में दिक्कत थी लेकिन उनकी कोविड-19 जांच नहीं कराई गई थी।

संभल के उप जिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने बताया की असमोली ब्लॉक के मधना गांव के नव निर्वाचित प्रधान अमरीश कुमार(45) व रझा गांव के नव निर्वाचित प्रधान दुष्यंत कुमार (52) की मौत हो गई, इन दोनों को सांस लेने में दिक्कत थी ।

स्वास्थ विभाग ने बताया दोनों का संभल जिले में कोविड-19 जांच नहीं कराई गई थी। दोनों का इलाज उनके परिवार जिले के बाहर के अस्पताल में करा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two newly elected village heads died in Sambhal, breathing was difficult

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे