पोर्ट ब्लेयर, 27 दिसंबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,714 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड से अब तक कुल 7,576 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।
द्वीप समूह में अभी कोविड के नौ मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि अंडमान निकोबार में अब तक कुल 5,89,563 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीका लग चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।