मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतोली थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारकर एक जौहरी को घायल कर दिया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि घायल हंस कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने हेल्मेट पहन रखे थे और कुमार पर गोलियां चलाने के बाद वे मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जारही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।