महाराष्ट्र को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी मार्गों पर चलेंगी ट्रेनें, जानें किराया और समय

By भाषा | Updated: February 10, 2023 15:04 IST2023-02-10T14:56:31+5:302023-02-10T15:04:38+5:30

महाराष्ट्र में मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी मार्गों आज से वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो रही है। इनके किराए को लेकर घोषणा कर दी गई है।

Two more Vande Bharat Express trains to Maharashtra, Mumbai-Solapur and Mumbai-Sainagar Shirdi routes, fare and timings | महाराष्ट्र को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी मार्गों पर चलेंगी ट्रेनें, जानें किराया और समय

महाराष्ट्र को दो और वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी मार्गों पर चलेंगी ट्रेनें, जानें किराया और समय

Highlightsमुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपये होगा।मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये देना होगा, खानपान की सुविधा के साथ किराया इससे ज्यादा होगा।सीएसएमटी से साईनगर शिरडी के लिए चेयर कार का किराया बगैर खानपान सेवा के 840 रुपये होगा।

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए की घोषणा मध्य रेलवे ने कर दी है। यह सेवा शुक्रवार से शुरू हो रही है। मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ दोनों श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।

उन्होंने कहा कि सीएसएमटी से साईनगर शिरडी के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का टिकट चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा, जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी।

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत साढ़े छह घंटे में दूरी करेगी तय

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी।

दूसरी ओर मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के सबसे संरक्षित मंदिर शहरों में से एक और नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि सिंगणापुर के अन्य तीर्थस्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेगी, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग दो घंटा कम है। मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई-सोलापुर की दूरी तय करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं, वंदे भारत दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव के साथ इसे साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी।

सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह बुधवार को सीएसएमटी से और बृहस्पतिवार को सोलापुर से नहीं चलेगी। सीआर अधिकारियों ने कहा कि सीएसएमटी-साईनगर शिरडी ट्रेन, देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। सीआर अधिकारी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में चार वंदे भारत ट्रेनें होंगी।’’ 

Web Title: Two more Vande Bharat Express trains to Maharashtra, Mumbai-Solapur and Mumbai-Sainagar Shirdi routes, fare and timings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे