कोविड-19 से गोवा में दो और जम्मू कश्मीर में चार और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:14 IST2021-03-28T20:14:31+5:302021-03-28T20:14:31+5:30

कोविड-19 से गोवा में दो और जम्मू कश्मीर में चार और मरीजों की मौत
पणजी/श्रीनगर, 28 मार्च गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए तथा जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में 309 और लोग संक्रमित हुए।
तटीय राज्य गोवा के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,584 हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 826 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 के 1,404 मरीज उपचाराधीन हैं।
वहीं जम्मू कश्मीर में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,29,993 हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,989 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि अभी 2,001 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।