असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ों में दो और घायल

By भाषा | Updated: August 25, 2021 16:15 IST2021-08-25T16:15:51+5:302021-08-25T16:15:51+5:30

Two more injured in encounters with police in Assam | असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ों में दो और घायल

असम में पुलिस के साथ मुठभेड़ों में दो और घायल

असम के नगांव और गोलपाड़ा जिलों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में दो और आरोपी घायल हो गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद मिश्रा ने बताया कि एक सशस्त्र गिरोह का सरगना नगांव जिले के नंबर एक कांधुलिमारी गांव में बुधवार को तड़के दोनों ओर से हुई गोलीबारी में घायल हो गया था जब वह पुलिस को अपने साथियों का पता बताने के लिए ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना को मंगलवार को ढींग इलाके के अहोमगांव से पकड़ा गया था। उसे उसके ही एक साथी ने पैर में गोली मारी जिसने पुलिस को देखकर गोली चलाई और मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “यह गिरोह मिलीशिया शैली में काम करता है और बेहद क्रूर है। इसके सदस्य 22 अगस्त को आम लोगों पर गोलियां चलाने और उनमें से कई को घायल करने सहित कई अपराधों में आरोपी हैं।” साथ ही उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक अन्य घटना में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मृणाल डेका ने बताया कि गोलपाड़ा जिले के रोंगजुली में मंगलवार की रात हथियारबंद अपहरण गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ एमएम की एक पिस्तौल, तीन कारतूस और नशे की गोलियां बरामद की गयीं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाने ले जाते वक्त, गिरोह के सरगना ने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस को उसके पैर में गोली मारने पर मजबूर होना पड़ा। उसका गोलपाड़ा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके दो साथी पुलिस की हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more injured in encounters with police in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे