बिजनौर में लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: December 24, 2020 22:34 IST2020-12-24T22:34:07+5:302020-12-24T22:34:07+5:30

Two laborers died after falling lantern in Bijnor | बिजनौर में लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत

बिजनौर में लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत

बिजनौर, 24 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक निर्मांणाधीन मकान का लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहटौर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में बृहस्पतिवार की शाम जाहिद अपने मकान का लेंटर बनवा रहा था कि इसी दौरान अचानक बीम एक ओर खिसक गया जिससे लेंटर मजदूरों के ऊपर गिर गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये मजदूर नन्हे (34) और एक अन्य मजदूर की मौत हो गई। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two laborers died after falling lantern in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे