गुजरात के डीसा शहर मे ऑक्सीजन की कमी से दो कोविड-19 मरीजों की जान गयी

By भाषा | Updated: April 21, 2021 22:31 IST2021-04-21T22:31:39+5:302021-04-21T22:31:39+5:30

Two Kovid-19 patients died due to lack of oxygen in Deesa city of Gujarat | गुजरात के डीसा शहर मे ऑक्सीजन की कमी से दो कोविड-19 मरीजों की जान गयी

गुजरात के डीसा शहर मे ऑक्सीजन की कमी से दो कोविड-19 मरीजों की जान गयी

अहमदाबाद, 21 अप्रैल गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा शहर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की आकस्मिक कमी हो जाने पर दो कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डॉक्टरों के अनुसार राजकोट में एक ही ही त्रासदी तब टल गयी जब अस्पताल में जीवन रक्षक गैस खत्म होने से कुछ समय पहले ही चिकित्सकीय ऑक्सीजन वाला टैंकर पहुंच गया।

बनासकांठा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिग्नेश हरियाणी ने इस बात की पुष्टि की कि डीसा में निर्धारित निजी अस्पताल हेट आईसीयू में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मांग के संदर्भ में हमारे पास मंगलवार तक ही स्टॉक था और नये स्टॉक का आदेश दिया गया था जो दिन के दौरान पहुंचा। इसी बीच ऑक्सीजन की कमी से दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। ’’

हरियाणी ने बताया कि अधिकारी अहमदाबाद और भावनगर से चिकित्सकीय ऑक्सीजन लाने के लिए पूरी तरह लगे हैं।

इस बीच अस्पताल के बाहर भरत पटेल नामक एक व्यक्ति ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरे पिताजी यहां भर्ती थे। दिन में जब मैंने अपने पिता के ऑक्सीजन स्तर के बारे में पता किया तो डॉक्टरों ने मुझे बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गयी है। मेरे पिता के अलावा तीन अन्य भी मंगलवार रात से ऑक्सीजन की कमी से मरे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Kovid-19 patients died due to lack of oxygen in Deesa city of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे