मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, एक घायल
By भाषा | Updated: January 10, 2021 17:48 IST2021-01-10T17:48:11+5:302021-01-10T17:48:11+5:30

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, एक घायल
मुंबई, 10 जनवरी मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई और पीछे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहली घटना में मीरा रोड निवासी सिद्धेश परब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में राजमार्ग पर अंबोली में अहौरा होटल के पास एक कंटेनर से मोटरसाइकिल के टकराने से इसपर सवार साफेल निवासी मोहनीश राउत की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।