द्वारका में होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 09:29 IST2021-08-15T09:29:33+5:302021-08-15T09:29:33+5:30

Two killed in hotel fire in Dwarka | द्वारका में होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत

द्वारका में होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत

नयी दिल्ली,15 अगस्त दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार सुबह एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला होटल में आग लगने की सूचना सुबह सात बज कर 40मिनट पर मिली, जिसके बाद अग्निशमन की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी जारी है,घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि यह होटल द्वारका दक्षिण पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed in hotel fire in Dwarka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे