देहरादून, 10 जनवरी उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में रविवार को एक ऑल्टो कार के गंगा नदी में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना देवप्रयाग से एक किलोमीटर आगे तीन धारा की ओर हुई जहां कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे नदी में जा गिरी ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तलाश और बचाव अभियान चलाया ।
दुर्घटना में दोनों कार सवारों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी । शवों को नदी से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं ।
मृतकों की पहचान सहारनपुर के गंगू क्षेत्र के निवासी खुर्शीद (43) और शाहमुद्दीन (33) के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।