पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत

By भाषा | Updated: October 11, 2021 12:05 IST2021-10-11T12:05:42+5:302021-10-11T12:05:42+5:30

Two killed in a collision between a police vehicle and a motorcycle | पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत

पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत

प्रतापगढ़ (उप्र) ,11 अक्टूबर प्रतापगढ़ जिले के पूरे अंती गांव के निकट पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत हो गयी ।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभय पाण्डेय ने बताया कि पूरे अंती गाँव के निकट रविवार दोपहर पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बनवारी प्रजापति (48) और उनके ससुर संत प्रसाद (68) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, ज़बकि संत प्रसाद कि स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज भेजा गया, देर शाम उनकी भी मौत हो गयी ।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed in a collision between a police vehicle and a motorcycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे