जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, चार घायल
By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:27 IST2021-07-01T17:27:20+5:302021-07-01T17:27:20+5:30

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, चार घायल
कठुआ/जम्मू, एक जुलाई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन सड़क पर फिसलने के बाद राजमार्ग की सुरक्षा दीवार से टकरा गया और इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना हतली मोड़ पर हुई जब चालक कथित रूप से वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार से टकरा गया।
उन्होंने कहा कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो घायलों को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सा कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।