कांग्रेस में शामिल हुए दो पूर्व नौकरशाह

By भाषा | Updated: July 29, 2021 16:51 IST2021-07-29T16:51:23+5:302021-07-29T16:51:23+5:30

Two former bureaucrats joined Congress | कांग्रेस में शामिल हुए दो पूर्व नौकरशाह

कांग्रेस में शामिल हुए दो पूर्व नौकरशाह

जम्मू, 29 जुलाई जम्मू में दो पूर्व नौकरशाह बृहस्पतिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि पशुपालन विभाग के पूर्व उप निदेशक ए सी भगत और पूर्व सूचना उप निदेशक एम आर सांगरा जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष जी ए मीर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। दोनों प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं।

मीर ने भगत और सांगरा का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

पार्टी के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए दोनों पूर्व नौकरशाहों ने कहा कि केवल कांग्रेस ही देश को समृद्धि और विकास की ओर ले जा सकती है।

पूर्व नौकरशाहों ने कहा कि वे पार्टी की कार्यशैली और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा से प्रभावित हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास प्रकट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two former bureaucrats joined Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे