राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो की मौत, 27 नये संक्रमित
By भाषा | Updated: December 13, 2021 22:56 IST2021-12-13T22:56:13+5:302021-12-13T22:56:13+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो की मौत, 27 नये संक्रमित
जयपुर, 13 दिसंबर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान में सोमवार को चूरू और राजसमंद में एक एक मरीज की कोविड-19 से मौत हो गई जबकि 27 नये मरीज मिले।
उन्होंने बताया कि 27 नये मरीजों में से आठ हनुमानगढ़ में, सात-सात जयपुर और बीकानेर में , दो-दो गंगानगर और उदयपुर में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 259 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर में पिछले दिनों कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से नौ मरीज संक्रमित मिले थे जिनकी बृहस्पतिवार को दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।