कश्मीर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

By भाषा | Updated: October 16, 2018 00:42 IST2018-10-16T00:42:43+5:302018-10-16T00:42:43+5:30

घायलों की पहचान 183 बीएन सीआरपीएफ के अमित कुमार और संतोष भारती के रूप में हुई है।

Two CRPF personnel injured in terrorist attack in Kashmir | कश्मीर में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार रात को सुरक्षा बलों के शिविर पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की।’’ उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घटना में दो जवानों को चोटें आयी हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान 183 बीएन सीआरपीएफ के अमित कुमार और संतोष भारती के रूप में हुई है। जवानों का इलाज किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी गई है।



इससे पहले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बडगाम में पूर्व पुलिस अधिकारी के घर से हथियार लूट की वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर दो कार्बाईन राइफलों की तस्वीरें वायरल कर दी हैं। इस बीच, पुलिस ने पूर्व पुलिस अधिकारी के घर पर तैनात संतरी को हिरासत में ले उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Web Title: Two CRPF personnel injured in terrorist attack in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे