पश्चिम बंगाल के एक शिविर में सीआरपीएफ के दो कर्मी मृत मिले

By भाषा | Published: March 8, 2021 08:52 PM2021-03-08T20:52:54+5:302021-03-08T20:52:54+5:30

Two CRPF personnel found dead in a camp in West Bengal | पश्चिम बंगाल के एक शिविर में सीआरपीएफ के दो कर्मी मृत मिले

पश्चिम बंगाल के एक शिविर में सीआरपीएफ के दो कर्मी मृत मिले

नयी दिल्ली/कोलकाता, आठ मार्च केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी अर्द्धसैनिक बल के पश्चिम बंगाल के एक शिविर में मृत मिले हैं। उनकी जान गोली लगने से गई है। उनमें एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि स्थानीय पुलिस को शुरुआती जांच के आधार पर यह खुदकुशी का मामला लग रहा है।

उन्होंने बताया कि दो कर्मियों के शव पश्चिम मेदनीपुर जिले के सलबोनी गांव में स्थित सीआरपीएफ की 233वीं बटालियन के शिविर में तड़के मिले।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक सरकारी बंदूक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि वे विवाहेत्तर संबंध में थे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना के कारणों की छानबीन कर रही है और शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि दोनों ने गोली मारकर अपनी जान दी है। इस हथियार को मौके से बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two CRPF personnel found dead in a camp in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे