ठंड से खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: January 18, 2021 22:09 IST2021-01-18T22:09:05+5:302021-01-18T22:09:05+5:30

Two children of nomadic family died due to cold | ठंड से खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत

ठंड से खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत

श्रीनगर, 18 जनवरी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कड़ाके की सर्दी की वजह से एक खानाबदोश परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। परिवार ने अपने तम्बू से अस्थायी शिविरि में जाने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परिवार कुलगाम के ब्रीम्मर में तंबू में रह रहा था और कड़ाके की सर्दी की वजह से जुबैर अहमद के 10 वर्षीय बच्चे साहिल और छह साल की शाजिया की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अहमद जम्मू संभाग के रियासी जिले का खानाबदोश है। स्थानीय प्रशासन ने खानाबदोश परिवारों को एक स्कूल के अस्थायी शिविर में रहने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।

कश्मीर घाटी के हिमस्खनल संभावित क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों और खानाबदोश लोगों के लिए सरकार ने कई अस्थायी आश्रय स्थल तैयार किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children of nomadic family died due to cold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे