रहस्यमयी परिस्थितियों में दो बच्चे लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:53 IST2021-01-31T22:53:29+5:302021-01-31T22:53:29+5:30

रहस्यमयी परिस्थितियों में दो बच्चे लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
फिरोजाबाद (उप्र), 31 जनवरी जिले के दक्षिण कोतवाली क्षेत्र स्थित भीम नगर से रविवार दोपहर दो बच्चे रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने दोनों के अपहरण की आशंका जताई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने यहां बताया कि नगर के दक्षिण कोतवाली क्षेत्र स्थित भीम नगर गली नंबर दो निवासी चार वर्षीय योगेश एवं छह साल का कुणाल टॉफी खरीदने के लिये परचून की दुकान पर गए थे। घंटों वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।
परिजन ने बच्चों के अपहरण की आशंका जताते हुए दावा किया है कि एक व्यक्ति उन्हें टॉफी दिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया है।
पांडे ने बताया कि फिलहाल परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।