उप्र: बरेली में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
By भाषा | Updated: April 10, 2021 15:05 IST2021-04-10T15:05:09+5:302021-04-10T15:05:09+5:30

उप्र: बरेली में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
बरेली (उप्र) 10 अप्रैल पशुओं को खेतों में चराने गये दो बच्चों की यहां नेहरू नगर में तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कस्बा शाही स्थित मोहल्ला ठाकुरद्वारा के रहने वाले सुशील (10), दीक्षा (8) और आरती शुक्रवार दोपहर पशुओं को तालाब से बाहर निकालने के लिए गहरे पानी में उतर गए।
उन्होंने बताया कि हालांकि आरती तालाब से बाहर निकलने में कामयाब रही, लेकिन सुशील और दीक्षा डूब गए।
उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने सुशील और दीक्षा को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।