ट्रक की चपेट में आने से दो बच्‍चों की मौत

By भाषा | Updated: February 15, 2021 22:23 IST2021-02-15T22:23:11+5:302021-02-15T22:23:11+5:30

Two children died after being hit by a truck | ट्रक की चपेट में आने से दो बच्‍चों की मौत

ट्रक की चपेट में आने से दो बच्‍चों की मौत

भदोही (उत्तर प्रदेश), 15 फरवरी भदोही के औराई थाना क्षेत्र में मां-बाप के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे दो बच्चों को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि माता-पिता दोनों सुरक्षित बच गये।

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुई। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि विशम्भर बिंद अपनी पत्नी और दो बच्चों दीपक (8) व संदीप (6) को मोटर साइकिल से लेकर कछवा बाजार से अपने घर अख्तियारपुर गांव लौट रहे थे।

महराजगंज के पास सामने से आये एक साईकिल सवार से हल्की टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर गिरी जिसमें पति-पत्नी बाएं तरफ और दोनों बच्चे सड़क के बीचों-बीच जा गिरे। दोनों बच्‍चे उठकर सड़क पर बैठे ही थे, तभी वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों भाइयों को कुचल दिया। दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बच्‍चों के कुचल जाने से मां -बाप बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। उधर से गुज़र लोगों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार लिया है। राय ने बताया कि दोनों बच्‍चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children died after being hit by a truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे