जयपुर में जहरीली चाय पीने से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य बीमार

By भाषा | Updated: September 30, 2021 16:49 IST2021-09-30T16:49:18+5:302021-09-30T16:49:18+5:30

Two children die, three others sick after drinking poisonous tea in Jaipur | जयपुर में जहरीली चाय पीने से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य बीमार

जयपुर में जहरीली चाय पीने से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य बीमार

जयपुर, 30 सितंबर जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जहरीली चाय पीने और फैन (टोस्ट) खाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला एवं दो बच्चे बीमार हो गए जिनका यहां उपचार चल रहा है।

थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि बास बदनपुरा में सुबह चाय के साथ फैन खाने के बाद एक महिला और चार बच्चों को उल्टियां होने लगीं तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया गया।

उन्होंने बताया कि जयपुर के जे के लोन अस्पताल में चिकित्सकों ने दो बच्चों असलम (12) और सोफिया (3) को मृत घोषित कर दिया जबकि दो बच्चों का उपचार जारी है।

उन्होंने बताया कि बच्चों की नानी मुमताज को भी उल्टियों की शिकायत पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि चार बच्चों में से दो बच्चे मृत लाये गये थे जबकि दो गंभीर बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने बताया कि चारों बच्चों ने सुबह सात बजे चाय के साथ फैन खाया था।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children die, three others sick after drinking poisonous tea in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे