अहमदाबाद, सात जुलाई गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने वडोदरा में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) कार्यालय में तैनात एक अधीक्षक और एक निरीक्षक को नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक से कथित तौर पर ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। एसीबी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शिकायतकर्ता पड़ोसी पंचमहाल जिले के हलोल तालुका में नमकीन और सॉफ्ट पेय पदार्थ बनाने की इकाई चलाता है। अधीक्षक और उसकी टीम 15 जून को फैक्ट्री में जांच-परख के लिए गए थे और कुछ अनियमितता के संबंध में मालिक को 22 जून को वडोदरा सीजीएसटी कार्यालय में आने को कहा था।
एसीबी ने बताया कि जब फैक्ट्री का मालिक अधीक्षक से मिला तो उसने इस मामले को सुलझाने और फैक्ट्री को बंद होने से बचाने के लिए कथित तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की। बयान में बताया गया कि अधीक्षक ने कथित तौर पर तब 50,000 रुपये की राशि ले ली तथा अतिरिक्त राशि की मांग करने लगा।
विज्ञप्ति में बताया गया कि फैक्ट्री मालिक ने इसके बाद एसीबी से अपील की, जिसने मंगलवार को वडोदरा के सीजीएसटी कार्यालय में जाल बिछाकर अधीक्षक और एक निरीक्षक को शिकायतकर्ता से ढाई लाख रुपये की राशि रिश्वत में लेते हुए पकड़ लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।