त्रिपुरा में अबतक कोरोना वायरस के दो मामले, मंत्री ने कहा-कोविड-19 रोगियों के लिए 70 बिस्तरों का इंतजाम

By भाषा | Published: April 19, 2020 11:38 AM2020-04-19T11:38:29+5:302020-04-19T11:38:29+5:30

पहले ही कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर त्रिपुरा के एक सरकारी अस्पताल में कुछ नर्सों द्वारा मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की कमी की शिकायत किये जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है।

Two cases of corona virus in Tripura, Minister Covid-arranging 70 beds for 19 patients | त्रिपुरा में अबतक कोरोना वायरस के दो मामले, मंत्री ने कहा-कोविड-19 रोगियों के लिए 70 बिस्तरों का इंतजाम

इंदिरा गांधी मेडिकल (आईजीएम) अस्पताल के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआई) में 30 बिस्तरों का कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र तैयार किया गया है

Highlightsत्रिपुरा सरकार ने दो अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिए 70 बिस्तर तैयार किये हैं त्रिपुरा में अब तक कोविड-19 के दो मामलों की पुष्टि हुई है।

अगरतला: त्रिपुरा सरकार के मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि राज्य सरकार ने यहां दो अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिए 70 बिस्तर तैयार किये हैं और इस महामारी से निपटने के प्रयासों को लगातार बढ़ाया जाएगा। त्रिपुरा में अब तक कोविड-19 के दो मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक रोगी स्वस्थ हो चुका है।

राज्य के कानून मंत्री और कैबिनेट प्रवक्ता रतन लाल नाथ ने कहा, ‘‘हमने अगरतला में 70 रोगियों के लिए बिस्तरों का इंतजाम किया है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।’’

उन्होंने बताया कि यहां इंदिरा गांधी मेडिकल (आईजीएम) अस्पताल के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआई) में 30 बिस्तरों का कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र तैयार किया गया है, वहीं अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में सुविधाओं को उन्नत कर संदिग्ध और संक्रमित रोगियों के लिए विशेष रूप से 40 बिस्तर तैयार किये गये हैं। नाथ ने बताया कि राज्य में अब एक मात्र रोगी का इलाज चल रहा है जो त्रिपुरा राज्य राइफल का जवान है और उसकी हालत स्थिर है। 

Web Title: Two cases of corona virus in Tripura, Minister Covid-arranging 70 beds for 19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे