ग्रेटर नोएडा हादसा: पुलिस ने बिल्डर सहित 3 को किया गिरफ्तार, 18 के खिलाफ केस दर्ज

By भाषा | Published: July 18, 2018 01:48 PM2018-07-18T13:48:45+5:302018-07-18T13:48:45+5:30

मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी गांव में बीती रात एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। उसकी चपेट में आकर पास की एक अन्य इमारत भी ढह गई।

two building collapse in Greater Noida, three arrested and FIR on 18 Others | ग्रेटर नोएडा हादसा: पुलिस ने बिल्डर सहित 3 को किया गिरफ्तार, 18 के खिलाफ केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा हादसा: पुलिस ने बिल्डर सहित 3 को किया गिरफ्तार, 18 के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा, 18 जुलाई: नोएडा के शाहबेरी गांव में मंगलवार रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत होने के सिलसिले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर, 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी गांव में बीती रात एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। उसकी चपेट में आकर पास की एक अन्य इमारत भी ढह गई।

उन्होंने बताया कि अभी तक तीन शव निकाले गए हैं और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि बिसरख पुलिस ने इस सिलसिले में करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कुमार ने बताया कि पुलिस ने जमीन के मालिक गंगाशंकर द्विवेदी, दिनेश और संजय को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध इमारत बनाने के मामले में 18 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 100 नंबर पर फोन करके दी थी सूचना, 45 मिनट बाद पहुंची पुलिस

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सुबह ही मौके पर पहुंचे कुमार ने बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया और उसे जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य में 12 जेसीबी और दो पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। आसपास के जनपदों से भी दमकल विभाग की गाड़ियों तथा एनडीआरएफ बल के जवानों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने का है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 2 इमारतें गिरीं, 3 की मौत, रेस्क्यू अब भी जारी, 50 लोगों के फंसने की आशंका 

वहीं गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। सिंह ने बताया कि इस मामले की अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुमार विनीत सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इमारत के निर्माण में कई खामियां नजर आ रही हैं और फिलहाल 13 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: two building collapse in Greater Noida, three arrested and FIR on 18 Others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे