दुर्लभ रोग से पीड़ित दो भाइयों ने दिल्ली उच्च न्यायालय से लगाई नि:शुल्क उपचार की गुहार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 12:50 IST2021-02-07T12:50:49+5:302021-02-07T12:50:49+5:30

Two brothers suffering from rare disease plead for free treatment from Delhi High Court | दुर्लभ रोग से पीड़ित दो भाइयों ने दिल्ली उच्च न्यायालय से लगाई नि:शुल्क उपचार की गुहार

दुर्लभ रोग से पीड़ित दो भाइयों ने दिल्ली उच्च न्यायालय से लगाई नि:शुल्क उपचार की गुहार

नयी दिल्ली, सात फरवरी दुर्लभ रोग से पीड़ित दो भाइयों की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि उन्हें नि:शुल्क एवं निर्बाध उपचार देने के संबंध में वह केंद्र तथा एम्स को निर्देश दे।

दो वर्ष तथा तीन वर्ष आयु के दोनों बच्चे ‘म्युकोपोलिसेक्रिडोसिस’ द्वितीय या एमपीएस 2 (हंटर सिंड्रोम, एटेन्यूटेड टाइप) से पीड़ित हैं। यह आनुवांशिक एवं दुर्लभ किस्म का रोग है जो मुख्यत: लड़कों को प्रभावित करता है। इस रोग में शरीर हड्डी, त्वचा, स्नायु एवं ऊतकों का निर्माण करनेवाली एक किस्म की शर्करा का विखंडन नहीं कर पाता है।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से कहा कि इन बच्चों को किस प्रकार से उपचार उपलब्ध कराया जा सकता है, इस बारे में वे आदेश प्राप्त करें और बताएं।

इसके साथ ही अदालत ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 19 फरवरी तय की।

बच्चों के पिता रवि झवर ने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कर कहा था कि बच्चों के शरीर में सितंबर और दिसंबर 2019 में बदलाव आने लगे थे तथा उन्हें बोलने में भी दिक्कत होने लगी थी।

इसमें कहा गया कि अस्पतालों की ओर से उन्हें बताया गया कि इस रोग की कोई दवाई भारत में उपलब्ध नहीं है तथा अमेरिका और कोरिया की दो कंपनियां इनका निर्माण करती हैं। एक मरीज के उपचार का खर्च 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक आता है तथा बच्चों के पिता के लिए यह खर्च वहन करना संभव नहीं है।

याचिका में बच्चों को नि:शुल्क उपचार मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers suffering from rare disease plead for free treatment from Delhi High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे