जम्मू में वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:07 IST2021-09-07T20:07:37+5:302021-09-07T20:07:37+5:30

जम्मू में वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
जम्मू, सात सितंबर जम्मू के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति ने वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के रहने वाले रोहित कुमार (37) अपने भाई अमित कुमार (39) के साथ अपर चौवढ़ी में अपने माता-पिता के साथ रह रही अपनी पत्नी के साथ विवाद सुलझाने आया था।
दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और रोहित के साले अरुण कुमार ने तमंचा निकालकर रोहित और अमित पर कई राउंड गोलियां चला दीं।
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी घर के बाहर हुई। रोहित और अमित दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।