जम्मू में वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:07 IST2021-09-07T20:07:37+5:302021-09-07T20:07:37+5:30

Two brothers shot dead over matrimonial dispute in Jammu | जम्मू में वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

जम्मू में वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या

जम्मू, सात सितंबर जम्मू के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति ने वैवाहिक विवाद को लेकर दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के रहने वाले रोहित कुमार (37) अपने भाई अमित कुमार (39) के साथ अपर चौवढ़ी में अपने माता-पिता के साथ रह रही अपनी पत्नी के साथ विवाद सुलझाने आया था।

दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और रोहित के साले अरुण कुमार ने तमंचा निकालकर रोहित और अमित पर कई राउंड गोलियां चला दीं।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी घर के बाहर हुई। रोहित और अमित दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers shot dead over matrimonial dispute in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे