एंबुलेंस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत
By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:05 IST2020-12-31T22:05:43+5:302020-12-31T22:05:43+5:30

एंबुलेंस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत
बरेली (उप्र), 31 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एंबुलेंस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
मीरगंज के क्षेत्राधिकारी रामानंद राय ने बताया कि शीशगढ़-धनेटा रोड पर फिरोजपुर भिटौली नगला के बीच बुधवार देर रात 102 सेवा की एंबुलेंस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल एंबुलेंस में फंसकर करीब 70 मीटर तक घिसटती चली गई। राय ने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस छोड़कर चालक फरार हो गया ।उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार रामप्रकाश (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल व्यक्ति इंद्रपाल (20) ने अस्पताल ले जाए जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।