दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट के सिलसिले में हैदराबाद से दो भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:35 IST2021-06-28T22:35:49+5:302021-06-28T22:35:49+5:30

Two brothers arrested from Hyderabad in connection with Darbhanga railway station blast | दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट के सिलसिले में हैदराबाद से दो भाई गिरफ्तार

दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट के सिलसिले में हैदराबाद से दो भाई गिरफ्तार

हैदराबाद, 28 जून महानगर के दो भाईयों को तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस और बिहार पुलिस ने 17 जून को बिहार के दरभंगा में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सोमवार को यहां पुलिस ने दी।

दरभंगा में रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर 17 जून को विस्फोट हुआ था। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों का बंडल ले जाते समय इसमें विस्फोट हो गया।

पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली एक ट्रेन से आया था और विस्फोट के बाद कपड़े के बंडल में आग लग गई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों (दोनों भाई) को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग में कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया है।’’ उन्होंने विस्तार से जानकारी देने से इंकार कर दिया।

यह पूछने पर कि क्या विस्फोट में आतंकवाद का कोण होने का पुलिस को संदेह है तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers arrested from Hyderabad in connection with Darbhanga railway station blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे