सड़क दुर्घटना के बाद बाइक में आग लगने से दो लड़कों की जलकर मौत

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:50 IST2021-01-30T16:50:48+5:302021-01-30T16:50:48+5:30

Two boys burnt to death in bike fire after road accident | सड़क दुर्घटना के बाद बाइक में आग लगने से दो लड़कों की जलकर मौत

सड़क दुर्घटना के बाद बाइक में आग लगने से दो लड़कों की जलकर मौत

मुंबई, 30 जनवरी महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालवाहक वाहन से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई जिससे उस पर सवार दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के तहत परतवाड़ा गांव के निकट हुई जब मोटरसाइकिल की टक्कर शुक्रवार शाम मालवाहक वाहन से हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे सार्थक वैद्य (17) और निवरुत्ति सालव (15) की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सड़क पर 25 से 30 मीटर तक घिसटती चली गई जिसकी चलते घर्षण से निकली चिंगारी से दोपहिया वाहन के पेट्रोल टैंक में विस्फोट हो गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिग आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तालानी गांव का रहने वाला सार्थक 10वीं कक्षा का छात्र था जबकि निवरुत्ति आठवीं में पढ़ता था।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पानी की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा कि मालवाहक वाहन के चालक के खिलाफ आसेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two boys burnt to death in bike fire after road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे