फतेहपुर (उप्र), 12 सितंबर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को रामगंगा नहर से दो शव बरामद किए जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जाफर गंज क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ललौली पुलिस ने थवई गांव के पास रामगंगा नहर में तैरते दो शव बरामद किए। उन्होंने कहा कि इनमें से एक व्यक्ति की उम्र करीब 50 साल और दूसरे की 35 साल होगी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव क्षत-विक्षत हैं जिनकी पहचान मुश्किल लग रही है। उन्होंने कहा कि ये शव कानपुर की ओर से बहते हुए यहां आए हैं और आठ-दस दिन पुराने लग रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।